सीतापुर:पेराई के दौरान फटी टंकी, पांच झुलसे
( जीएनएस) सीतापुर। मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतनगर नकारा निवासी श्रीरामलाल पुत्र कल्लू शनिवार शाम गांव के बाहर लगी अपनी टंकी पर पिपरमिंट की पेराई कर रहे थे। इसी बीच किन्हीं कारणों से टंकी जोरदार आवाज के साथ फट गई। इससे टंकी के करीब मौजूद गांव के ही रामलाल, सरोज, संजीत, मोहित, शिव शंकर गर्म भाप की चपेट में आ गए। जिससे वे बुरी तरह से झुलस गए। परिजनों