सीतापुर:बकरी चरा रही महिला पर भेड़िये के झुण्ड ने किया हमला, घायल
(जीएनएस) सीतापुर। बकरी चरा रही महिला पर भेडियों झुण्ड ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी। सदरपुर जिले के तराई क्षेत्र में हिंसक जानवर हमलावर हैं। शनिवार दोपहर कुछ ऐसा ही हुआ। सदरपुर इलाके के बजेहरा गांव में खेत में बकरी चरा रही महिला पर भेड़िये के झुण्ड ने हमला कर दिया। पास खेत में काम कर रहे पति ने आवाज सुनी तो उसने किसी