सीतापुर:स्नातक के छात्र की हत्या कर फेंका शव,जाॅंच में जुटी पुलिस
(जीएनएस) सीतापुर। सीतापुर जिले में रामपुर कला इलाके की गौरा गांव में शनिवार शाम घर से निकले स्नातक के छात्र की हत्या कर शव उसी गांव के बाहर छोड़कर हत्यारे फरार हो गए। रविवार सुबह सुबह शौच के लिए निकल लोगों को 22 वर्षीय युवक की लाश मिली। गले में रस्सी बंधी हुई थी। और पास में मोबाइल पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद सीओ सिधौली अंकित कुमार फोर्स