सीतापुर-जनपद में 16 मई 2020 से 30 जून 2020 तक की अवधि के लिये धारा 144 लागू
—- अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये आदेश, उल्लंघन पर भा0द0सं0 की धारा 188 के अन्तर्गत की जायेगी कार्यवाही।—-आमजन सूचना एवं सुविधा के लिये जिले के नियंत्रण कक्ष 05862-245753 एवं 05862-240009 पर कर सकते हैं सम्पर्क। सीतापुर – अपर जिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार पाठक ने बताया कि वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को पैनडेमिक घोषित करने तथा उ0प्र0शासन, राजस्व अनुभाग-11 के शासनादेश