सीतापुर- जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्ड, क्वारंटीन वार्ड एवं एल-1 कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया
सीतापुर 0) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने शुक्रवार को खैराबाद एवं बिसवां कस्बों का निरीक्षण कर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया एवं क्वारंटीन हेतु बनाये गए स्थलों को भी देखा। खैराबाद में एल.एम.डी.जे. इण्टर कालेज में बनाये गये क्वारंटीन वार्ड का निरीक्षण किया एवं बिसवां में कृष्णा देवी इण्टर कालेज तथा एल्पिस ग्लोबल स्कूल में बनाये गए क्वारंटीन वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने