सीतापुर :दिहाड़ी मजदूर, ठेला व खोमचा वालों के भी बनाये जायें राशनकार्ड
—कई बार आन लाइन आवेदन करने के बाद भी नहीं बने राशनकार्ड —- विडियो वालिंटियर के सहयोग से नागरिक अधिकार संगठन ने एक दर्जन परिवारों को वितरित किया राशनकिटेंस (जीएनएस) सीतापुर कोरोना महामारी में आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे बारह परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए जहां राज्य सरकार राशनकार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दे