सीतापुर:06 कार्यों को पुनः प्रारम्भ कराये जाने की सशर्त अनुमति प्रदान की गयी
सीतापुर – जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड की सहमति/संतुति के क्रम में निर्धारित प्रतिबंधों के अधीन जनपद सीतापुर में शासन की प्राथमिकताओं में भी शामिल 06 कार्यों को पुनः प्रारम्भ कराये जाने की सशर्त अनुमति प्रदान की गयी है, जिसमें सड़कों तथा सेतुओं के अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धरौली-नटपुरवा-पहला आश्रम अ0जि0 मार्ग के किमी0 3 (400) में सीसी रोड का विशेष मरम्मत का कार्य,