सीनियर कांग्रेसी नेता के मैडीकल स्टोर से बरामद हुई नशीली दवाइयां
(जी.एन.एस) ता.01 होशियारपुर पंजाब में नशे खिलाफ अभियान चलाने वाली सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के माहिलपुर के सिटी प्रधान और सीनियर कांग्रेसी नेता सुभाष गौतम के मैडीकल स्टोर से होशियारपुर एस.टी.एफ. ने 4200 के करीब नशीली गोलियां बरामद की हैं। सुभाष की गिरफ्तारी से सरकार की नशे खिलाफ मुहिम को भी पलीता लग गया है। सुभाष गौतम की यह दुकान माहिलपुर में फगवाड़ा रोड पर स्थित है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग