सीनियर राष्ट्रीय हाॅकी चैम्पियनशिप में तमिलनाडु के लिए खेलेंगे श्रीजेश
(जी.एन.एस) ता.04 चेन्नई भारत के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश सात से 20 जनवरी तक होने वाली नौवी हाॅकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय हाकी चैम्पियनशिप में तमिलनाडु के लिए खेलेंगे। केरल सरकार के कर्मचारी श्रीजेश तमिलनाडु में खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर्ड हैं और मेजबान के लिए खेलने को उपलब्ध भी हैं। तमिलनाडु हाॅकी के महासचिव एम रेणुकालक्ष्मी ने कहा कि राज्य टीम के लिए श्रीजेश का खेलना अच्छी बात है