सीबीआई के स्पस्ट निर्देशों के बाद भी अधिकांश स्कूलों के बच्चे लेंदी होमवर्क से तनाव में
(जी.एन.एस) ता. 14 इंदौर सीबीएसई के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी शहर के अधिकांश स्कूल बच्चों को काफी लेंदी होमवर्क दे रहे हैं, जिसके चलते बच्चे व पैरेंटस दोनों तनाव में हैं। पहले तो स्कूल में दिन का अधिकांश वक्त निकल जाता है, फिर जब बच्चा थका हारा घर पहुंचता है तो उसकी इतनी शक्ति नहीं बचती कि वह लेंदी होमवर्क करे, लेकिन स्कूल में पनिशमेंट मिलने के डर से