सीमा से सटे गांवों में बंकर न होने से नाराज लोग ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
(जी.एन.एस) ता. 28 ज्यौडियां सीमावर्ती पलांवाला क्षेत्र के अग्रिम गांव छन्नी पलातन के ग्रामीणों ने गांव में बंकर न होने के कारण राज्य प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गांव में बंकर बनाने की मांग की। हाल ही के दिनों में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए इस क्षेत्र में बिना किसी उकसावे से की जाने वाली गोलाबारी के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ