सीरियाई राष्ट्रपति असद के बेटे ने कंपीटिशन में स्पेशल ट्रीटमेंट लेने से किया इनकार
(जी.एन.एस) ता. 11 बुखारेस्ट सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के बेटा इन दिनों रोमानिया में इंटरनेशनल मैथमैटिकल ऑलंपियाड में हिस्सा ले रहा है। अलग-अलग देशों से आए 600 से अधिक छात्रों के बीच 16 वर्षीय असद के बेटे अपनी स्पेशल खातिरदारी के लिए इनकार किया है। सीरियाई राष्ट्रपति के बेटे हाफिज अल-असद ने उसके साथ एक सामान्य स्टूडेंट की तरह बर्ताव करने के लिए कहा है। हाफिज अल-असद ने उन 615