सीरिया: इदलिब में रूसी विमानों की बमबारी, 9 जिहादी की मौत
(जी.एन.एस) ता.06बेरूत सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में रूसी विमानों की बमबारी में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मानवाधिकारों की निगरानी करने वाली ब्रिटेन की संस्था ने बताया कि रूसी सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 9 जिहादी मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी जिहादी अल कायदा से जुड़े एक आतंकी संगठन के सदस्य थे। आतंकियों के ऊपर किए गए इस