सीरिया से लौटने वाले US सैनिकों को इराक भेजा जाएगा: मार्क एस्पर
(जी.एन.एस) ता.21 वॉशिंगटन अमेरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि जिन अमेरिकी सैनिकों को उत्तरपूर्वी सीरिया को छोड़ने का आदेश दिया गया है, वे अब पश्चिमी इराक का रुख करेंगे और आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान चलाएंगे। शनिवार (19 अक्टूबर) देर रात मध्य पूर्व जाने के दौरान एस्पर ने कहा कि पेंटागन को अभी इस पर काम करना बाकी है कि वह सीरिया के बाहर अपना