सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने किया विभिन्न ग्रामो का निरीक्षण
उमरिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने गत दिवस ग्राम पंचायत बिजोरी, भमरहा, बरखेड़ा , मझखेता, पातोर, कोडार का निरीक्षण किया । ग्राम बिजोरी में आवास प्लस, सर्वे ई केवाईसी एवं किसान कल्याण सर्वे का निरीक्षण किया l ग्राम पंचायत भमरहा में पीएम जनमन के अंतर्गत निर्मित आंगनवाड़ी भवन का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । ग्राम पंचायत मझखेता में प्रधानमंत्री आवास योजना के