सुंदरवन में बांग्लादेशी जलदस्यु व पुलिस में मुठभेड़, चार जलदस्यु गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 23 कोलकाता महानगर से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन स्थित नदी में बारुईपुर पुलिस के स्पेशल अॉपरेशन ग्रुप और बांग्लादेश से लूट के लिए पहुंचे जलदस्यु के बीच हुई मुठभेड़ में चार बांग्लादेशी जलदस्यु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास भारी मात्र में अाग्नेयास्त्र व गोलियां बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की देर रात सुदंरवन के जहरखाली इलाके में एक