सुंदरवन में बाघ के हमले पर काम आता है एक दुर्लभ पौधा
(जी.एन.एस) ता. 04 कोलकाता पश्चिम बंगाल के सुंदरवन इलाके में मछुआरों व अन्य लोगों को अक्सर बाघ के हमले का शिकार होना पड़ता है। यदि बाघ किसी पर हमला कर उसे जख्मी कर देता है तो इलाज के लिए खास पौधे का इस्तेमाल किया जाता है। अब इसी दुर्लभ पौधे को शोध और वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए सरकारी पौधों की सूची में शामिल करने की मांग की जा रही है।