सुकन्या मंडल के सह-निदेशक के घर CBI ने बंगाल कोयला तस्करी मामले मे छापा मारा
(जी.एन.एस) ता.08 कोलकाता केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने दो कंपनियों में सह-निदेशक विद्युत बरन गायेन के घर पर छापा मारा, इसमें अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल भी निदेशक थीं। खबर लिखे जाने तक छापेमारी और तलाशी अभियान जारी था। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी गायेन से उनके आवास पर ही पूछताछ कर रहे थे। तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल के निवास में घरेलू सहयोगी के रूप