सुक्खा काहलवां गैंग का सदस्य बहादुर खान गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 04 खरड़ सी.आई.ए. स्टाफ ने नाके के दौरान एक गैंगस्टर को असले सहित गिरफ्तार कर लिया। सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज त्रिलोचन सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. मेवा सिंह और पुलिस पार्टी स्थानीय निज्जर चौक पर नाकाबंदी दौरान चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मोहाली की तरफ से एक युवक पैदल आ रहा था। उसने पुलिस पार्टी को देखकर पीछे भागने की कोशिश की लेकिन उसे काबू कर लिया गया।