सुकड़ी नदी में टैंकर की टक्कर से गिरी कार 5 की मौत
(जी.एन.एस) ता 06 पालीजिले के सोजत हाइवे पर सुकड़ी नदी पर गुरुवार देर रात एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा कार और टैंकर के टकराने से हुआ। एक गंभीर घायल को सोजत अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोजत थाना प्रभारी सवाई सिंह सोढ़ा ने बताया कि आईओसी में काम करने वाले कुछ युवकों ने सोजत के निकट हाइवे पर एक