सुडान दुनिया के सबसे बड़े भूख संकट में फंस गया, 50 लाख लोगों को तो एक दिन का भरपूर खाना भी नसीब नहीं हो रहा
(GNS),07 हजारों मौंते, लाखों लोग दर-ब-दर. ये आंकड़े पढ़कर संभव है आपके जहन में गाजा और फिलिस्तीन के लोगों का ध्यान आए. पर ये भयावह तस्वीर आज अफ्रीकी देश सूडान की भी है. एक देश जो पिछले 11 महीनों से जल रहा है. जहां मानवीय संकट भयावह होता जा रहा है. वहां की सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स में जंग छिड़ने की वजह से लगातार गोलीबारी और बमबारी हो