सुनील शेट्टी ने ‘बॉर्डर’ स्टाइल में अर्थडे मनाया
(जी.एन.एस) ता. 23 मुंबई दो दशक पहले सुनील शेट्टी ने फिल्म ‘बॉर्डर’ में बोले अपने प्रसिद्ध डायलॉग : “ये धरती मेरी मां है, और कोई मेरी मां के सामने नजर उठा कर देखे ऐसा मैं होने नही दूंगा” का इस्तेमाल बुधवार को 50वां पृथ्वी दिवस मनाने में किया। फिल्म के एक दृश्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सुनील ने लिखा, “यो धरती मेरी मां है।” पोस्ट पर