सुपरस्टार रजनीकांत संग सिमरन ने शूट किए द्रश्य, कमरे का नाम रखा रजनी सर
(जी.एन.एस) ता.19 देहरादून सुपरस्टार रजनीकांत के नाम पर शाहीन बाग के एक कमरे का नाम बुधवार को ‘रजनी सर’ रख दिया गया। इस कमरे में ही बुधवार को अभिनेता रजनीकांत और अभिनेत्री सिमरन के बीच कई आउटडोर दृश्य शूट किए गए। सूत्रों के मुताबिक, देहरादून के गुनियाल गांव क्षेत्र के शाहीन बाग में साउथ की फिल्म की शूटिंग की गई। फिल्म में अभिनेता रजनीकांत प्रमुख भूमिका में हैं। रजनीकांत बारिश