सुमित का अब तक अंतिम संस्कार नहीं एनकाउंटर पर NHRC का यूपी को नोटिस
(जी.एन.एस) ता 06 नोएडा नोएडा में 50 हजारी सुमित गुर्जर एनकाउंटर के बाद गांव चिरचिटा में माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। पुलिस से खफा परिजनों ने सुमित के शव का तीसरे दिन भी देर शाम तक अंतिम संस्कार नहीं किया। बृहस्पतिवार को भी विभिन्न दलों के नेता गांव पहुंचे। घंटों तक चली पंचायत में निर्णय हुआ कि मामले की सीबीआइ जांच और आरोपियों पर मुकदमा कायम होने के बाद