सुरक्षा परिषद रोहिंग्या संकट का प्रत्यक्ष हाल जानने म्यांमार
(जी.एन.एस) ता.03 संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रोहिंग्या संकट का प्रत्यक्ष हाल जानने के लिए आखिरकार इस महीने म्यांमार और बांग्लादेश का दौरा करने की योजना बना रही है। परिषद के अध्यक्ष गस्तावो मेजा कुआद्रा के अनुसार, परिषद इस दौरे के जरिए उचित संदेश देना चाहती है। उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि म्यांमार सरकार ने इस यात्रा के लिए अनुमति देने की हामी भर दी है और