सुलतानपुर:उपनिरीक्षक का गाली देने का आडियो हुआ वायरल,लाइन हाजिर
( जीएनएस) सुलतानपुर। मोतिगरपुरथाने में पदस्थ उपनिरीक्षक नें खाकी को शर्मशार किया।गाली देने का ऑडियो हुआ वायरल, कहा- पंडिताई… में डाल दूंगा। पति नें पत्नी से समझौता कराने को कहा तो दी गाली, जाती सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर उपनिरीक्षक का गालीनामा वायरल होने के बाद पूरे समाज में आक्रोश की लहर फैल रही है। मदद मांगने वाले फरियादी ने फोन कर के कहा कि उसकी