सुलतानपुर:उप निर्वाचन समय शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आरओ,एआरओ हुए नियुक्त
(जीएनएस) सुलतानपुर। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में पंचायत उप निर्वाचन माह जनवरी, 2020 को सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेटध्जिला निर्वाचन अधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा विकास खण्ड अखण्डनगर के रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत के चार पद, जयसिंहपुर में सदस्य क्षेत्र पंचायत के एक पद, दूबेपुर में प्रधान ग्राम पंचायत के एक पद, मोतिगरपुर में सदस्य ग्राम पंचायत के सात पद, लम्भुआ में सदस्य ग्राम पंचायत