सुलतानपुर:खंडहर में तब्दील ए.एन.एम.केंद्र
• खंडहर में तब्दील मातृ कल्याण केंद्र • भवन का खिडकी दरवाजा गायब • पड़ोस के बच्चों का कोंचिंग सेंटर बना भवनसेमरी बाजार / सुलतानपुर।स्वास्थ्य विभाग के सारे दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं।भवन से लेकर स्टाफ तक की हाल बेहाल है।बानगी के तौर पर मातृत्व कल्याण केंद्र वौरा जगदीशपुर को लिया जा सकता है ।जानकारी के अनुसार ए.एन.एम. सेंटर वौरा जगदीशपुर के पूर्व भवन के खंडहर हो जाने के