सुलतानपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का आयोजन
सेमरी बाजार, सुलतानपुर।क्षेत्र के पी.जी.कालेज में सात द्विवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर कैंप का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि संजय सिंह प्रबंधक अभय प्राईवेट आइटीआई ,विभारपुर।एलेना पी.जी.कालेज बाहरपुर ,लहौटा के प्राचार्य डा0 मान बहादुर सिंह ने जानकारी दिया है कि शुक्रवार से विधालय का सात द्विवसीय एन.एस.एस.के बिशेष शिविर का मुख्य अतिथि संजय सिंह व विधालय प्रशासक नीरज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर