सुल्तानपुर:नंद के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की
कूरेभार / सुल्तानपुर।कूरेभार कस्बे मे आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा में छठवें दिन विख्यात कथा वाचक व्यास आचार्य महेश त्रिपाठी महाराज ने भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की कथा कही । जिसमें भगवान कृष्ण ने जन्म लिया, तो सारा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। कथावाचक आचार्य महेश त्रिपाठी ने जेल में जन्म लिया प्रभुजी थाने, जेल में जन्म लियो भजन प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु झूमने लगे। श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण पर फूल