सुल्तानपुर:पीपीई किट खरीद घोटाले में डीपीआरओ निलंबित
(जीएनएस) सुल्तानपुर। पंचायतराज महकमे में हमेशा मनमानी होती रही है। जिम्मेदार डीपीआरओ घोटाला करते रहे हैं। सस्पेंशन नही टर्मिनेशन भी कम है।चैकिये नही,जिले में डीएम कोई रहा हो,इस महकमे पर अंकुश कोई नही लगा पाया हैं।यहां के साहब मोटी रकम डकारने में अव्वल रहे हैं।हां यह बात 16 आने सच है, कडुवा जरूर लगेगा,जरूर सुनिए-वर्तमान डीपीआरओ जो अभी कुछ घण्टे पहले सस्पेंड किये गए, उन्ही केके सिंह चैहान से सम्बंधित