सुल्तानपुर:युवती के साथ अशलील हकरत करने वाला गिरफ्तार,पुलिस मुकदमा दर्ज कर भेज रही है जेल
( जीएनएस) सुल्तानपुर। दुकान के अन्दर युवती से अश्लील हरकत करने वाला दुकानदार सहित अश्लील वीडियो वायरल करने वाला हुआ गिरफ्तार,शोशल मीडिया पर कल वीडियो हुआ था वायरल,सामाजिक लज्जा भय से युवती ने पुलिस को घटना से नही करवाया था औगत,शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद युवती ने तोड़ी चुप्पी, पिता संग कोतवाली में पहुँच दिया तहरीर,युवती की तहरीर मिलते ही कोतवाली प्रभारी जयसिंहपुर भुपेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज