सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बडखेरा-16 में शिविर आयोजित
उमरिया । शासन व्दारा सुशासन सप्ताह अभियान के तहत आम जन को उनके घर में जाकर शासकीय योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ दिलाने हेतु चलाई गई मुहिम से ग्राम बडखेरा 16 निवासी मोलई सिंह की दो वर्ष से चली आ रही फौती नामांतरण की समस्यां का समाधान चंद मिनटो में ही हो गया , जिससे मोलई सिंह अत्यंत प्रसन्न थे । उन्होने बताया कि उनके पिता जी का देहांत हो