सुशील मोदी का ट्वीटर वोरः जरूरी नहीं जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाए
(जी.एन.एस) ता.22 भाजपा नेता और जाने-माने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट पर सुशील मोदी ने पलटवार किया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि जो शख्स मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये। दरअसल आज सुबह शत्रघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर राजनेताओं को नसीहत दी कि नकारात्मक और एक दूसरे-पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति बंद करें। सुशील मोदी ने दो