सूखा-गीला कचरा के बाद सीएंडडी वेस्ट ननि के लिए मुसीबत
(जी.एन.एस)ता.25 भिलाई शहर में अब घरों से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे का निपटान होने लगा तो सीएंडडी वेस्ट निगम के लिए नई मुसीबत बनकर उभरा है। इस सीएंडडी वेस्ट के ढेर को हटाने निगम ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। पुराने मकानों का मलबा, निर्माणाधीन मकानों का मटेरियल, मिट्टी के पुराने मकानों का मलबा जो सीएंडडी वेस्ट कहलाता है, इसे हटाने अब नया तरीका खोजा गया है।