सूड़ान में शहीद हुआ जम्मू-कश्मीर का जवान, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
(जी.एन.एस) ता. 14 साम्बा सूडान में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान काल का ग्रास बने भारतीय सेना के जवान तरसेम लाल का आज विजयपुर मे पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 20 जैक राइफल के हवलदार तरसेम लाल मनोत्रा का 7 दिसंबर को सूडान में संदिग्ध हालात में दोहांत हो गया था। स्व. तरसेम लाल रामगढ़ के छौनी गांव के रहने वाले थे, जो कुछ समय