सूरतगढ़ थर्मल के पास पैराशूट से गिरा रेडियो एक्टिव! दहशत का माहौल
(जी.एन.एस) ता. 03 सूरतगढ़ सूरतगढ़ तापीय परियोजना के पास गांव कानौर के नजदीक ही टिब्बा में पैराशूट से गिरी बमनुमा वस्तु से ग्रामीणाें में दहशत का माहौल है। टिब्बा में शुक्रवार सुबह एक गड़रिये ने सबसे पहले यह संदिग्ध वस्तु देखी। पैराशूट के साथ बंधी सफेद रंग की सन्दिग्ध वस्तु की सूचना उसने गांव में जाकर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजियासर थाना प्रभारी रामचन्द कस्वा ने रेत