सूरत: थाई युवती की मौत का रहस्य, मामले की जांच करेगी SIT
(जी.एन.एस) ता. 08सूरतशहर के मगदल्ला इलाके में रहने वाली थाईलैंड की युवती स्पा में काम करती थी। उसकी जली हुई लाश बीते दिनों उसके घर में मिली थी। तीन दिन बाद भी युवती की मौत के रहस्य से पर्दा नहीं हटा है। इसलिए अब मामले की जांच के लिए एसआईटी की रचना की गई है। थाई लड़की का जला हुआ शरीर उसके घर से मिला था और उसके घर का