सूरत मेट्रो:पुलिस और मनपा के साथ बैठक कर ट्रैफिक डायवर्जन करेंगे
(जी.एन.एस) ता. 01सूरत सूरत मेट्रो के काम के लिए 15 किमी रूट पर 5 फरवरी के बाद बैरकेडिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। सूरत मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के जीएम (सिविल) सत्यप्रकाश झा ने बताया कि रोड ट्रैफिक को सफलतम डायवर्ट करना है, ताकि राहगीरों और वाहनों को समस्या न हो। इसके लिए शहर ट्रैफिक पुलिस, मनपा के साथ दो-तीन दिनों में बैठक करेंगे। बैठक में ऐसी