सेंचुरियन टेस्ट में १३५ रनों से भारत की शर्मनाक हार, सीरीज भी गँवाई
(जी.एन.एस) ता 17 नई दिल्ली भारत और द. अफ्रीका के बीच खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में द. अफ्रीका ने भारत को135 रन से मात दे दी। भारत को इस मैच में जीत के लिे 287 रन का लक्ष्य मिला था। इस चुनौती का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 151 रन पर सिमट गई। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज़ भी गंवा दी है। तीन