सेंधवा गांव में जीप ऊपर पलटा ट्रक दो लोगो हुई मौत
(जी.एन.एस) ता. 26 सेंधवा यहां छोटी बिजासन बायपास पर एक ट्रक पास से गुजर रही जीप पर पलट गया। हादसे में जीप के ड्राइवर और एक महिला की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जलगांव के अस्पताल ले जाया गया है।जानकारी के मुताबिक झाबुआ के राणापुर का राठौर परिवार जीप से शिर्डी जा रहा था। इसी दौरान सेंधवा के