सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 40818 पर, निफ्टी 28 प्वाइंट नीचे 12025 पर बंद
(जी.एन.एस) ता. 08 मुंबई शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 51.73 अंक की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 393 प्वाइंट गिरकर 40,476.55 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 27.60 अंक नीचे 12,025.35 पर हुई। इंट्रा-डे में 123 प्वाइंट गिरकर 11,929.60 का निचला स्तर छुआ था। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से एशियाई बाजारों में