सेना का बड़ा ऑप्रेशन तैयार, 200 आतंकियों सहित कई हजार मददगारों पर नजर
(जी.एन.एस) ता.21 श्रीनगर कश्मीर में सेना एक बड़े ऑप्रेशन की तैयारी में है। सेना का इरादा इस बार घाटी से आतंक का पूरा सफाया करना है। खुफिया एजैंसियों ने खुलासा किया है कि घाटी में इस समय 200 से ज्यादा आतंकी आतंक मचाने की फि राक में हैं।खुफि या रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कश्मीर में आतंकियों ने बड़े स्तर पर लोगों को भड़काने का काम किया है। आतंकियों