सेना का राजनीतिकरण न हो- लोकतंत्र खतरे में आ सकता है
जम्मु कश्मीर पुलीस द्वारा सेना पर दर्ज एफआईआर में नामजग मेजर आदित्यकुमार के पिताने शिकायत रद करने के लीए सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा थपथपाया है। दूसरी ओर ईसी एफआईआर को लेकर ओर पथ्थरबाजो पर लगे मुकद्दमे महेबूबा सरकार द्वारा वापस लेने से नाराज कुछ जवानो के बच्चो ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है। यह दो घटनाए एसी है की जो आजाद भारत में पहली बार हुई है। मेजर आदित्य