सेना के जवान ने बनाया ऐसा रोबोट जो जान-माल के साथ करेगा आर्थिक बोझ को कम
(जी.एन.एस) ता. 22 श्री मुक्तसर साहिब मुक्तसर जिले के गांव दोदा में रहने वाले सेना के जवान ने एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो न सिर्फ सेना के आर्थिक बोझ को कम करेगा बल्कि जवानों की कीमती जान भी बचाएगा। 2004 में आर्मी इंजीनियर कोड के बम सैकुअड दस्ते में तैनात गांव दोदा के धर्मजीत ने बताया कि उसे शुरू से ही खिलौने आदि बनाने का शौक था। उसने देखा