सेबी-बीएसई का सफाई अभियान, डीलिस्ट होंगी 200 कंपनियां
(जी.एन.एस) ता.22 मुंबई बीएसई से 200 कंपनियों को डीलिस्ट करने की तैयारी है। इन शेयरों में कुछ सालों से कोई ट्रेडिंग नहीं हो रही थी। इस कंपनियों के प्रोमोटर्स पर भी 10 साल का बैन लगेगा। इन कंपनियों की डीलिस्टिंग 23 अगस्त को होगी। इसके तहत प्रोमोटरों को शेयरधारकों के शेयर खरीदने होंगे जिसके लिए एक्सचेंज के एक्सपर्ट शेयर की फेयर वैल्यू तय करेंगे। डीलिस्ट होने वाली इन कंपनियों में