सेमीफाइनल में टिकी टाका और अटैकिंग गेम में होगी जंग
(जी.एन.एस) ता. 25 कलात्मक खेल का महारथी स्पेन अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल में जब आक्रामक तेवरों वाले माली से भिड़ेगा तो यह फुटबॉल की दो अलग-अलग शैलियों का होगा। यूरो अंडर-17 चैंपियन स्पेन टिकी टाका यानी छोटे-छोटे पास वाली फुटबॉल खेलता है, जबकि अफ्रीकी चैंपियन मुक्त प्रवाह वाले आक्रामक खेल का जादूगर है। दोनों टीमें पहला मैच हारने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची। स्पेन को पहले मैच में दक्षिण