सेरेना-वोजनियाकी ASB क्लासिक के युगल सेमीफाइनल में पहुंची
(जी.एन.एस) ता.09आकलैंड पहली बार युगल में जोड़ी बनाकर खेल रही सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी ने बुधवार को यहां आसान जीत के साथ एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेरेना और वोजनियाकी अपने करियर में पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रही है।स्वीडन की योहाना लार्सन और अमेरिका की कारोलिन डोलहाइड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराया। ये दोनों हालांकि आस्ट्रेलियाई ओपन में जोड़ी