सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिओफ ने फेसबुक को नई सिगरेट कहा
(जी.एन.एस) ता. 02 वोशिंगटन दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बड़ा बयान देते हुए अमेरिकी सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिओफ ने फेसबुक को नई सिगरेट कहा है। सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू मे मार्क बेनिओफ ने कहा कि फेसबुक हमारे समाज के लिए सिगरेट जैसा है। फेसबुक को रेगुलेट करने की जरूरत है। मार्क बेनिओफ ने कहा, वे निश्चित रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर