सेल टैक्स विभाग के ई.टी.ओ.ने सरकार को लगाया 57 लाख का चूना
(जी.एन.एस) ता. 28 सोनीपत वर्तमान में फतेहाबाद में डी.ई.टी.सी. के पद पर कार्यरत व वर्ष 2007 से 2014 तक सोनीपत आबकारी एवं कराधान विभाग कार्यालय में ई.टी.ओ. के पद पर रहते हुए एक अधिकारी ने पहले तो एक फैक्टरी की असैस्मैंट करने में ढिलाई बरती और बाद में छुट्टी के दिन कार्यालय पहुंचकर कागजातों से छेड़छाड़ कर रिकार्ड बदलकर सरकार को 56 लाख 85 हजार रुपए का चूना लगा दिया।